गौमाता कथा के लिए हवन एवम् पूर्णाहुति संपन्न गाय माता की सेवा का संकल्प दिलाया

ram
अजमेर । गौमाता कथा आयोजन समिति द्वारा बी के कौल नगर स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित की जा रही दिव्य धेनुमानस गौमाता कथा के अवसर पर सोमवार को कथा विश्राम के पश्चात हवन किया गया एवम् पूर्णाहुति दी गई । प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि वनारस के पंडित पंकज दीक्षित एवम् मनीष वैष्णव ने वेदमंत्र एवम् मंत्रोच्चार द्वारा हवन कराया गया ।
हवन में कथावाचक नंदनी सारस्वत के सानिध्य में कोर कमेटी के सदस्य राजेंद्र अंजना मित्तल, महेंद्र ज्योत्सना जैन, राजेंद्र आभा गांधी, सत्यनारायण सुषमा अग्रवाल, कैलाश अंजली अग्रवाल, अशोक रश्मि शर्मा, सुभाष काबरा, ओमप्रकाश गर्ग, अशोक टांक, मोहन खंडेलवाल, राजेंद्र पंवार , भूपेश सांखला सहित क्षेत्रवासी एवम् भक्तजनो ने आहुति दी । तत्पश्चात पूर्णाहुति देकर आरती की गई । कथावाचक ने शानदार आयोजन के लिए सभी का एवम् उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया एवम् गौमाता की तन मन धन से सेवा करने का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर पर्यटन विभाग के चेयरमैन धर्मेंद्रसिंह राठौड़, राजकुमार जयपाल, शैलेंद्र अग्रवाल, नौरत गुर्जर सहित अन्य ने भी पूर्णाहुति में शिरकत की । जिन महिलाओ ने कलश यात्रा में भाग लिया उन्हे मंत्रित कलश एवम् प्रसाद प्रदान किया गया । इस दौरान कमल पंवार, शिवशंकर बाड़मेरी, विमल जैन, राजेंद्र पंवार, श्याम शर्मा, नंदकिशोर गर्ग, राजेंद्र पंवार सहित अन्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *