कुछ माह पूर्व राजकुमार राव अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ में दिखाई दिए थे। कोविड-19 के हालात को दर्शाती इस फिल्म को असफलता का सामना करना पड़ा था। अब जल्द ही राजकुमार राव वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब में नजर आएंगे। मेकर्स ने इस सीरीज की प्रदर्शन तिथि की घोषणा कर दी है। गन्स एंड गुलाब ओटीटी प्लेटफार्म नेटफि्लक्स पर आएगी। यह सीरीज 18 अगस्त को रिलीज होगी। गन्स एण्ड गुलाब का निर्देशन निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा दुलकर सलमान, गुलशन देवैया और आदर्श गौरव भी नजर आएंगे। इसकी कहानी सुमन कुमार, राज व डीके और सुमित अरोड़ा ने मिलकर लिखी है। इसके अलावा राजकुमार राव फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में भी नजर आएंगे। वह उद्योगपति श्रीकांता बोला के जीवन पर आधारित फिल्म में भी काम कर रहे हैं। साथ ही स्त्री-2 का भी हिस्सा हैं, जो 2024 में प्रदर्शित होगी।
गन्स एंड गुलाब राजकुमार राव की नई वेब सीरीज नेटफि्लक्स पर होगी स्ट्रीम
ram