भगवान शिव की भक्त सारा ने हाल ही में अमरनाथ का दौरा किया और पवित्र गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद सारा ने इंस्टाग्राम पर यात्रा का वीडियो भी शेयर किया। सारा फिलहाल विक्की कौशल के साथ आई मूवी जरा हटके जरा बचके की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों के बीच इसकी सराहना की गई। अब सारा अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गई हैं। सारा अनुराग बसु की मेट्रो…इन डिनो नाम की फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा वे होमी अदजानिया की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस सारा अली खान ने कुछ ही समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपना खास स्थान बना लिया है। उनकी एक्टिंग जितनी अच्छी है उतनी ही वे अपने व्यवहार के कारण भी फैंस के दिलों में बस गई हैं। सारा कई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की पहली पसंद हैं।
सारा ने हाल ही में मुंबई में लोटस डेवलपर्स ग्रुप के लोटस सिग्नेचर बिल्डिंग में नया ऑफिस स्पेस खरीदा है। निर्माता आनंद पंडित लोटस ग्रुप के मालिक हैं। रियल एस्टेट वेबसाइट 99acres के मुताबिक लोटस सिग्नेचर बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट की कीमत 1.01 करोड़ रुपए से लेकर 1.46 करोड़ के बीच हो सकती है। इसमें रजिस्ट्री चार्ज शामिल नहीं है। यह बिल्डिंग फिलहाल अंडर कंस्ट्रक्शन (निर्माणाधीन) है। कहा जा रहा है कि बिल्डिंग दिसंबर 2025 तक लोगों को हैंडओवर कर दी जाएगी। फैंस में सारा को लेकर जबरदस्त क्रेज है और जब उन्हें एक्ट्रेस के इस कदम का पता चला तो वे सोशल मीडिया पर कमेंट करने के लिए उमड़ पड़े। आईए देखते हैं यूजर्स ने क्या-क्या लिखा :- “बढ़ती रहो सारा।”, “तुम्हें और अधिक सफलता मिले सारा।”, “बहुत बधाई हो आपको सारा! आप इसी तरह खूब तरक्की करती रहें।” हालांकि कुछ यूजर्स ने सारा पर तंज भी कसा। एक यूजर ने लिखा कि इंटरनेशनल रोमिंग पैक का रिचार्ज रोककर बचाए पैसों से आप इस बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीद सकती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा – स्ट्रीट शॉपिंग कर आपने इतने पैसे बचा लिए कि यहां अपार्टमेंट लेकर इनवेस्ट किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों सारा को मुंबई के बांद्रा में स्ट्रीट शॉपिंग करते हुए स्पॉट किया गया था। सारा आम लोगों की तरह बाजार से सामान खरीद रही थीं।