झालावाड़ . राजस्थान के झालावाड़ जिले में सुनेल कस्बे में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया है.
इस रैली को बीडीओं ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी गई.
राजस्थान के झालावाड़ जिले में सुनेल कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में लोगों को जागरूक किया. बच्चों ने भ्रमण करते हुए क्षेत्र के लोगों से मतदान करने की अपील की है.
साथ ही साथ विद्यालय की बालिकाओं ने भी जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और लोगों को बताया की वोट जरूर डालें, यह आपका अधिकार है,आपके मतदान से सरकार तय होती है. लोकतंत्र में आपको सबसे बड़ा अधिकार दिया गया है. आप अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें. रैली में शामिल बच्चे मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले नारे लिखी तख्तियां हाथ में लिए देशभक्ति नारे लगा रहे थे.
इस मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में एक जागरुकता रैली का भी आयोजन किया गया, जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सरकारी एवं निजी विद्यालय के सैकडों की तादाद में छात्र एवं छात्राऐ एकत्रित हुई. वहां से इस रैली को पंचायत समिति सुनेल के विकास अधिकारी अमित गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी गई. उस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी सत्येन्द्र कुमार जैन,
ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार जैन,प्रिंसिपल राकेश शृंगी ,प्रिंसिपल श्याम लाल मेघवाल, पवन पालीवाल, कमल जयपुरी, वार्ड पंच श्याम लाल गुर्जर, टीकम मंडलोई समेत सभी अध्यापक एवं नागरिक मौजूद थे.
रैली विद्यालय से शुरू होकर कस्बे के हनुमान बगीची, छत्री चौक, रामंदिर चौक समेत मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पर जाकर समाप्त हुई. रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और ग्रामीणों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान करने की बात कही. इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.
छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, बीडीओं रैली को दिखाई हरी झंडी
ram