गिल-किशन की वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी

ram

 

भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 200 रनों के बड़े अंतर से हराया। यह भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में सबसे बड़ी जीत है। इतना ही नहीं, टीम इंडिया ने विंडीज से लगातार 13वीं वनडे सीरीज भी जीत ली है। टीम को आखिरी बार 2006 में हार मिली थी।

आगे स्टोरी में हम तीसरे वनडे में बने सभी रिकॉर्ड्स जानेंगे…

1. गिल-ईशान ने की वेस्टइंडीज में भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप
शुभमन गिल और ईशान किशन के बीच तीसरे वनडे में 143 रन की पार्टनरशिप हुई। इसी के साथ गिल-किशन की जोड़ी वेस्टइंडीज में भारत की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने वाली भारतीय जोड़ी बन गई। दोनों ने युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों ने 2009 में 135 रन की पार्टनरशिप की थी।
2. बिना शतक के भारत ने अपना सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया
भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 351 रन बनाए। इसमें किसी भी बल्लेबाज ने सेंचुरी नहीं जमाई। ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक लगाए। इसी के साथ टीम इंडिया ने बगैर सेंचुरी के वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इससे पहले टीम ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 50 रन बनाए थे, तब भी किसी प्लेयर ने शतक नहीं लगाया था।
3. वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में 50+ रन बनाने वाले छठे भारतीय किशन
ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 3 वनडे में 50+ का स्कोर बनाया। अब ईशान किसी वनडे सीरीज के तीनों मैचों में 50+ रन बनाने वाले छठे भारतीय बन गए हैं। ईशान से पहले कृष्णमाचारी श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी और श्रेयस अय्यर यह कारनामा कर चुके हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा करने वाले ईशान पहले ही भारतीय बल्लेबाज बने।
4. किशन ने धोनी की बराबरी
विकेटकीपर ईशान किशन ने पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की। ईशान ने वेस्टइंडीज में तीसरी बार वनडे में 50+ स्कोर बनाया। विकेटकीपर एमएस धोनी के नाम भी वेस्टइंडीज में 3 ही फिफ्टी प्लस स्कोर हैं। भारत के विकेटकीपर बैटर में इन दोनों के बाद संजू सैमसन और पार्थिव पटेल का नाम है। सैमसन ने 2 और पार्थिव ने एक बार ऐसा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *