
टोंक । विमुक्ति दिवस के रूप में अपनी आजादी का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में घुमंतू जातियों में शामिल बागरिया, बावरिया, सांसी, सांटिया, बंजारा कंजर, मोगिया, कालबेलिया, गढिय़ा लोहार, भोपा, नाथ, सपेरा एवं नट आदि 54 जाति के लोगों द्वारा देश की आजादी के बाद आगामी 31 अगस्त को विमुक्ति दिवस पर घुमंतू समाज स्वाभिमान जागरण सभा का आयोजन गांधी पार्क में किया जायेगा। जहा से शांति मार्च निकालकर जि़ला कलेक्टर को रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे। घुमंतू जाति स्वाभिमान जागरण सभा एवं शांति मार्च के संयोजक रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अकबर खान एंव भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार के नेतृत्व में मंगलवार को गांधी पार्क में पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर महावीर, रामनारायण, गोगा, रमेश, सीताराम, सरजू, गंगाराम, महावीर धोलाई, किशन, नथी, रतन, प्रधान एवं कैलाश आदि मौजूद थे।
घुमंतू समाज स्वाभिमान जागरण सभा का आयोजन कल
ram


