जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉइज ऑल इंडिया एसोसिएशन ने मनाया 53वां स्थापना दिवस

ram
जयपुर। सार्वजनिक क्षेत्र के साधारण बीमा कर्मचारियों और अधिकारियों के सबसे बड़े संगठन जनरल इंश्योरेन्स एम्प्लॉयज ऑल इण्डिया एसोसिएशन ने अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपने महान नेतागणों कॉमरेड मदन मोहन, कॉमरेड के.एस.बी. पिल्लई, कॉमरेड पी.रवींद्रनाथन, कॉमरेड जे.जी. कोठारे और कई वर्तमान दिग्गज नेतागणों और साथियों को सम्मानपूर्वक याद किया, जिन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के सामान्य बीमा उद्योग की सभी कम्पनियों में श्रमिक वर्ग आंदोलन को मजबूत करने के लिए अपना खून-पसीना समर्पित किया।
जनरल इंश्योरेन्स एम्प्लॉयज ऑल इण्डिया एसोसिएशन के महासचिव त्रिलोक सिंह एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय बग्गा ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियाँ भारतीय अर्थव्यवस्था और देश के सामाजिक ताने-बाने का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। सार्वजनिक क्षेत्र का सामान्य बीमा उद्योग, सरकार की कई सामाजिक योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, फसल बीमा योजना, कोरोना कवच इत्यादि को सफलतापूर्वक लागू कर रहा है और किसानों और वंचित वर्ग को बहुत सस्ती दरों पर बीमा कवर प्रदान कर रहा है तथा दंगों, हड़ताल और प्राकृतिक आपदाओं का समय होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए देश के नागरिकों के साथ खड़ा है। जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉइज ऑल इंडिया एसोसिएशन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, जयपुर, लुधियाना, पटना, बेंगलुरु और देश के विभिन्न प्रमुख शहरों में गेट मीटिंग और समारोह आयोजित किए गए। मुख्यालय में कॉमरेड बिनॉय विश्वम, सांसद राज्यसभा और जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉइज ऑल इंडिया एसोसिएशन के चेयरमैन और कॉमरेड अमरजीत कौर, महासचिव एटक और जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉइज ऑल इंडिया एसोसिएशन की अध्यक्ष ने संगठन का ध्वज फहराया और साथियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी से साधारण बीमा कंपनियों में मजदूर वर्ग के आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया और अपने पूर्ण समर्थन का भी आश्वासन दिया। कॉमरेड बिनॉय विश्वम और कॉमरेड अमरजीत कौर कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनभोगियों के निम्नलिखित ज्वलंत मुद्दों को संबोधित करने के लिए माननीय वित्त मंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
इस दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों का विलय और एकल निगम का गठन करने, कार्य प्रदर्शन से जुड़े वेतन संशोधन के खंड को हटाने, केपीआई, पुनर्गठन और कार्यालयों के क्लोजर और मर्जर के नाम पर अतार्किक तरीके से गलत निर्णय को वापस लेने, सभी संवर्ग में  नयी भर्ती शुरू करने, पारिवारिक पेंशन को 30% तक बढ़ाना और एनपीएस को 14% तक बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कॉमरेड बिनॉय विश्वम और कॉमरेड अमरजीत कौर ने जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉइज ऑल इंडिया एसोसिएशन के नए यूनियन कार्यालय का उदघाटन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *