गंगानगर: संभागीय आयुक्त ने किया पौधारोपण, श्रमदान के बाद दिलाया जल संरक्षण का संकल्प

ram

गंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री महोदय भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान के अंतर्गत सोमवार को बीकानेर संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपूर ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण और श्रमदान किया। इसके पश्चात वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान के तहत उपस्थितजनों को जल संरक्षण एवं जल संग्रहण का संकल्प भी दिलाया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त द्वारा सोमवार सुबह पौधारोपण किया गया। इससे पूर्व संभागीय आयुक्त द्वारा स्वयं गड्ढा खोदकर पौधारोपण किया गया। संभागीय आयुक्त के नेतृत्व में जिला कलक्टर डॉ. मंजू सहित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया। इसके पश्चात संभागीय आयुक्त सहित जिला प्रशासन द्वारा राजकीय महाविद्यालय में श्रमदान किया गया।

इस अवसर पर उपस्थितजनों को वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान की जानकारी देते हुए संभागीय आयुक्त द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नेतृत्व में जल स्त्रोतों के संरक्षण, विकास और इन सभी कार्यों में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिये अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके पश्चात संभागीय आयुक्त द्वारा उपस्थितजनों को वंदे गंगा, जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त द्वारा 21 जून 2025 को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हिन्दुमलकोट के बीएसएफ ग्राउंड में प्रात: 7 बजे आयोजित किया जायेगा। जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग की ओर से आयोजित योग दिवस कार्यक्रम की थीम ”एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिये योग” रखी गई है। संभागीय आयुक्त द्वारा सभी से योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, जिला परिषद सीईओ गिरधर, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, एएसपी रामेश्वरलाल, एसीईओ हरीराम चौहान, नगर विकास न्यास सचिव अशोक असीजा, उपवन संरक्षक राकेश दुलार, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी रणजीत कुमार, धीरज चावला, विजय शर्मा, उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ. राजकुमार पारीक, डा.ॅ अजय सिंगला, डॉ. दीपक मोंगा, मनोज मोदी, अरविन्दर सिंह, बलवंत चौहान, विजय कुमार, शिवसिंह भाटी, डॉ. सुरेन्द्र बिश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *