गांधी-शास्त्री जयंती समारोह; पर विद्यार्थियों ने डाला महा विभूतियों के जीवन आदर्शों पर प्रकाश

ram
पिलानी . बिरला शिक्षण संस्थान,  के तत्वावधान में बिरला बालिका विद्यापीठ,प्रांगण में 2 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी ई टी के निदेशक मेजर जनरल एस एस नायर (ए वी एस एम) उपनिदेशक कै आलोकेशन सैन थे।
मुख्य अतिथि महोदय, बी ई टी के सभी पदाधिकारियों, विद्यालय की प्राचार्या डाॅ एम कस्तूरी एवं उपस्थित गणमान्यजनओं ने बिट्स पिलानी स्थित गांधी जी की मूर्ति पर दोनों महापुरुषों के छवि चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तदुपरांत बी ई टी द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने  गांधी जी की मूर्ति के समक्ष उनके प्रिय भजनों वैष्णव जन तो तेने कहिए, रघुपति राघव राजा राम, मन में राम तन में राम, आदि की सुंदर प्रस्तुति देकर वातावरण को मनोहर बना दिया।
इसी क्रम में सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गांधीजी के जीवन आदर्शों जैसे सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, छुआछूत, महिला सशक्तिकरण तथा गांधी जी की दांडी यात्रा, असहयोग आंदोलन, शांति के अग्रदूत महात्मा गांधी के साथ पूर्ण स्वराज्य, भगवत गीता, कुटीर उद्योग के संबंध में महात्मा गांधी जी के विचारों पर सारगर्भित प्रस्तुति दी।
निदेशक महोदय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भजन एवं विचारों की सराहना की। उन्होंने वर्तमान संदर्भ में गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन आदर्शों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने गांधी जी के विचारों को जिस भावना के साथ प्रस्तुत किया है उनकी प्रासंगिकता को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
अंत में निदेशक महोदय ने सभी उपस्थित जनों को गांधी जी के विचारों की पालना करने हेतु शपथ ग्रहण करवाई।
कार्यक्रम में बिरला शिक्षण संस्थान के सभी पदाधिकारी, शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, विद्यार्थी गण तथा अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *