चूरू बालिका महाविद्यालय में निःशुल्क कोचिंग का हुआ शुभारम्भ

ram

चूरूः स्थानीय चूरू बालिका महाविद्यालय में चूरू चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्राओं के लिये निःशुल्क अंग्रेजी स्पोकन व हिन्दी की कोचिंग प्रारम्भ की गई। कोचिंग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षाविद् ओ.पी. तंवर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ओ.पी. तंवर ने कहा कि भाषा कौशल के लिये आवश्यक है कि भाषा की बारीकियों को जाने, उच्चारण और वर्तनी पर ध्यान दें और शुद्ध भाषा का प्रयोग करें। दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुये कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामगोपाल बहड़ ने शुभकामनाएं दी। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा छात्राओं के लिये निःशुल्क कोचिंग की पहल के लिये धन्यवाद दिया और छात्राओं को प्रेरणा दी कि भाषा की समृद्धता से वो प्रत्येक क्षेत्र में मुकाम हासिल कर सकती हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य आशा कोठारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोठारी ने छात्राओं से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर ज्ञानवर्द्धक कक्षाओं से जुड़कर लाभान्वित हो। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य राजेश मण्डावेवाला, विमल सिंह राठौड, शीना भाटिया व बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता कविता पंसारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *