चार दिवसीय मरू महोत्सव का आयोजन 09 से 12 फरवरी तक

ram

जैसलमेर। विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आयोजन आगामी 09 फरवरी से 12 फरवरी तक जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर में आयोजित होगा। इसी प्रकार परमाणु नगरी पोकरण में मरु महोत्सव का आयोजन 09 फरवरी को होगा। मरू महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, उसके लिए आवेदन पत्र 07 फरवरी, 2025 तक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर कार्यालय से कार्यालय समय में प्राप्त किए जा सकते है। सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने बताया कि मरू महोत्सव के दौरान मरूश्री, मिस मूमल, मिसेज जैसलमेर, साफा बांध, मूमल-महिन्द्रा, मूंछ प्रतियोगिता के साथ ही ऊँट श्रंृगार, शान-ए-मरूधरा, पणिहारी मटका रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, जिसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के फार्म भरकर पुनः कार्यालय पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर में जमा करवाने की अंतिम तिथि 07 फरवरी ,2025 को सांय तक रखी गई है। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र भरकर पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर कार्यालय मे जमा करावे।

मरूश्री प्रतियोगिता के लिए ये होंगे मापदण्ड, शर्तें

सहायक निदेशक ने बताया कि 10 फरवरी को पहले दिन आयोजित होने वाली मरूश्री प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी व्यस्क होना चाहिए एवं उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो जिसका प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। मरूश्री की लम्बाई 5 फीट 6 इंच से कम नहीं होनी चाहिए। मरूश्री विजेता मेले के तीनों दिवस तक मरूश्री की पोशाक में उपस्थित रहेगा एवं उसे विभाग द्वारा अनुबंधित फोटोग्राफरों से विभिन्न स्मारकों, हवेलियों आदि पर फोटो खिंचवाना होगा। प्रतिभागी को शोभायात्रा में भाग लेना आवश्यक होगा। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। पूर्व प्रथम विजेता इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकेगा। मरूश्री प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक होगा एवं निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

मिस मूमल प्रतियोगिता के लिए ये होंगे मापदण्ड, शर्तें

उन्होंने बताया कि इसी दिवस आयोजित होने वाली मिस मूमल प्रतियोगी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र/ विद्यालय का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। मिस मूमल प्रतियोगी अविवाहित होनी चाहिए एवं कोहनी के ऊपर वाला चूड़ा पहने हुए नहीं हो एवं प्रतिभागी की वेशभूषा पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ पद्वति पर आधाररित होनी चाहिए। इसके साथ ही विजेता प्रतियोगी को मेले के तीनों दिवस तक उपस्थित रहना होगा तथा उसे विभाग द्वारा अनुबंधित फोटोग्राफरों से विभिन्न स्मारकों, हवेलियों आदि पर फोटो ख्ंिाचवाना अनिवार्य होगा। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। पूर्व प्रथम विजेता इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकेगा। मिस मूमल प्रतियोगी राजस्थान की मूल निवासी होनी आवश्यक है एवं निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

मिसेज जैसलमेर के लिये ये होगें मापदण्ड

उन्होंने बताया कि मिसेज जैसलमेर प्रतियोगी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र/ विद्यालय का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। मिसेज जैसलमेर प्रतियोगी विवाहित होनी चाहिए एवं प्रतिभागी की वेशभूषा पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ पद्वति पर आधारित होनी चाहिए। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। इसमें पूर्व प्रथम विजेता इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकेगी। विजेता प्रतियोगी को मेले के तीनों दिवस तक उपस्थित रहना होगा तथा उसे विभाग द्वारा अनुबंधित फोटोग्राफरों से विभिन्न स्मारकों, हवेलियों आदि पर फोटो ख्ंिाचवाना अनिवार्य होगा। मिसेज जैसलमेर प्रतियोगी राजस्थान की मूल निवासी होनी आवश्यक है एवं निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *