जार जिला कार्यकारिणी का गठन

ram
गंगापुर सिटी/बामनवासI जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान `जार’ की नव घोषित जिला गंगापुर सिटी की कार्यकारिणी प्रथम बैठक पंचायत समिति परिसर में आयोजित की गई। बैठक जार प्रदेश सचिव एवम नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के कार्यकारिणी सदस्य भविष्य कुमार ‘भानु’ के मार्गदर्शन एवं जिला संयोजक मनोहर गुप्ता के नेतृत्व में रखी गई। बैठक में  सर्वप्रथम जार सचिव का माला पहनाकर स्वागत किया गया I बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया और 30 जुलाई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई I वर्तमान में पत्रकारों के स्थिति पर भी चर्चा की गई I
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार से कानून बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है I इस मांग को संगठन द्वारा अब पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा I साथ ही पत्रकारों के हितों से जुड़ी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई I मनोहर गुप्ता जिला संयोजक,मदन मोहन शर्मा, इकबाल गुड्डी, केशव शर्मा एवं अजय भारद्वाज को उपाध्यक्ष I उत्तम कुमार मीना महासचिव व सलीम खान को संगठन महासचिव I राधामोहन अग्रवाल, रमेश भौड़, हासिम खान एवं प्रदीप बना सचिव I सुदीप कुमार गौड़ कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया I अरविंद शर्मा, महेंद्र कुमार, इबरार अहमद,राजेश अवस्थी, साबिर खान, बने सिंह मीणा, पवन शर्मा,गणेश सिरोहिया, यादराम तासिवाल,अशोक शर्मा, दिनेश सैन,प्रमोद शर्मा, रमेश मीणा, दीपेंद्र सिंह एवं भूपेंद्र शर्मा, राजेंद्र बर्मा, दिनेश गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर भानु ने संगठन की ताकत एवं एकता पर जोर दिया साथ ही उन्होंने कहा की सभी मीडिया कर्मी एक परिवार की तरह है यदि किसी भी मीडिया कर्मी के साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना यह दुर्घटना होती है तो उसके लिए हम सभी को एकजुट होकर सहायता करेंगे इसके अलावा केशव शर्मा एवं अजय भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारों को अपने हित के लिए लड़ना होगा तथा शीघ्र ही एक ज्ञापन देकर गंगापुर सिटी में  पत्रकारों के लिए एक कार्यालय एवं पत्रकारों के आवास की भी मांग की जाएगी I इसके अलावा मदन मोहन शर्मा ने कहां कि प्रशासन और पत्रकार का चोली दामन का साथ है हमें एक दूसरे का सहयोग कर कार्य करना चाहिए I प्रदीप बना ने कहा कि पत्रकारों को अपने अधिकारों के लिए सजग रहना होगा I बैठक के अंत में जिला संयोजक मनोहर गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *