जयपुर। दोपहर 2 बजे कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष, न्यायाधिपति ( सेवानिवृत्त ) श्री पानाचंद जैन के मार्गदर्शन में ‘ग्राम प्रतिनिधियों के साथ शहरी युवाओं का संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । प्राचार्य डॉ सीमा अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय कृषि राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री कैलाश चौधरी होंगे। विशिष्ट अतिथि, सांसद, जयपुर, श्री राम चरण बोहरा और मुख्य वक्ता, अध्यक्ष, राजस्व मंडल, श्री राजेश्वर सिंह होंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक आचार्य डॉ निमिषा गौड की पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। इस अयोजन में ऐसे ग्राम प्रतिनिधि, जो विदेश से अध्ययन कर लौट कर अपने गांव को देव भूमि मानकर सरपंच बने, वो युवाओं से संवाद करेंगे, साथ ही विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री पाकर घर परिवार का मोर्चा संभालती, महिला युवा सरपंच से भी महाविद्यालय की छात्राएं वार्ता करेंगी। इन ग्राम प्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली और चुनौतियों से शहर के युवाओं को परिचित करवाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
ग्राम प्रतिनिधियों के साथ शहरी युवाओं का संवाद
ram