इस वर्ष पहली बार 66 हजार के करीब पहुंचा गोल्ड का दाम, बनेंगे कई रिकॉर्ड

ram

सोने की कीमत में लगातार तेजी के साथ इजाफा होता जा रहा है। सोने की कीमत 20 मार्च को अब तक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन का कहना है कि 10 ग्राम सोने की कीमत 206 रुपये बढ़ गई है। इसके साथ ही सोने का भाव 65,795 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
बता दें कि इससे पहले 65 हजार रुपये के आसपास सोने की कीमत 11 मार्च को थी। इस दौरान सोने की कीमत ने सर्वाधिक हाई रिकॉर्ड बनाया था। वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है। चांदी की कीमत 15 रुपये अधिक होकर 73,859 रुपये प्रति किलो पर पहुंची है। इससे पहले चांदी का दाम 73,844 रुपए था। चांदी का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड चार दिसंबर 2023 को देखने को मिला था जब चांदी की कीमत 77,073 रुपये पर थी।

मार्च में तीन हजार बढ़े सोने के दाम

मार्च के महीने में सोने की कीमत में अब तक तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है। एक मार्च को सोने की कीमत 62,592 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो 20 मार्च को 65,795 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 20 दिनों में ही सोने के भाव 3200 रुपये तक बढ़ गए है। इस दौरान चांदी की कीमत में भी इजाफा हुआ है।

बता दें कि साल 2030 की शुरुआत में सोने की कीमत 54867 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जो 31 दिसंबर को 63246 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। यानी एक साल में ही सोने की कीमत में 8379 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी। इसके अलावा चांदी की कीमत में लगभग 5000 रुपये का इजाफा देखने को मिला था।

सोने की कीमत में आएगी और तेजी

वही मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत में आ रहा उछाल इस साल जारी रहने वाला है। इस वर्ष सोने की कीमत 70000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचाने की उम्मीद है। मेरी चांदी की कीमत भी 75000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *