जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीप्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि विधान सभा क्षेत्र सूरतगढ़ में माह जनवरी, 2019 से माह दिसंबर, 2022 तक 11398 परिवारों द्वारा पंजीयन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए गए।
खाचरियावास प्रश्नकाल में विधायकरामप्रताप कासनियां के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ में 6005 अपीलें लम्बित है जिनके नियमानुसार निस्तातरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।