दौसा – जयपुर क्राइम ब्रांच पुलिस के द्वारा दौसा जिले में मिलावट पर बड़ा अटैक करते हुए जिले में एक साथ पांच जगह पर सिंथेटिक दूध की खेप पड़ी है यह कार्रवाई की राम सिंह व कमल सिंह सहित टीम ने दौसा जिले में कार्यवाही की है । इनके तार डीग की एक सिंथेटिक दूध फैक्ट्री से जुड़े हुए हैं। जिसके चलते बांदीकुई में रलावता ,बिवाई मानपुर व सिकराय क्षेत्र में कई टैंकरों को कब्जे में लिया है। एक साथ टीम ने 5 जगहों पर छापामारी की है। गौरतलब है कि दीपावली के त्यौहार के चलते क्राइम ब्रांच एक्टिव है और बड़ी मात्रा में दौसा जिले में सिंथेटिक दूध की खेप को पकड़ा है और लगातार कार्रवाई जारी है। क्राइम ब्रांच की सूचना मिलते ही बीएमसी सेंटर पर हड़कंप मचा हुआ है। ताबड़तोड़ कार्रवाई से मिलावट करने वालों में हड़कंप मचा है। दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र में दूध, मावा, पनीर ,देसी घी के बड़े कारखाने हैं। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई में मानपुर थाना प्रभारी श्रीकृष्णा मीणा सहित जाप्ता रात भर चली कार्रवाई में तैनात रहा।
क्राइम ब्रांच के साथ खाद्य विभाग ने जिले में आधा दर्जन जगह दी दबिश,
ram