बीकानेर। शुक्रवार की शाम को मौहल्ला भिस्तियान मदीना मस्जिद के पिछे से चार पीर दरगाह के उर्स मुबारक के मौके पर चादर को झंडी दिखाकर किया रवाना गया। इस अवसर बीडी कल्ला, हाजी मकसूद अहमद, दिनेश सिंह भदौरिया, कुदरत अली चौहान, सेवा निवृत्त पुलिस कर्मी मोहम्मद हुसैन, गुड्डू बागवान, ठेकेदार मोहम्मद इकबाल, शकील अहमद सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. बी.डी. कल्ला व हाजी मसूद अहमद ने कहा बीकानेर देवी देवताओ व पीर फकीरों का शहर है एक तरफ सैयद हाजी बलवान सैय्यद शाह की दरगाह तो दुसरी तरफ सैय्यद चार पीर बाबा की मजार है ओर हम सब पर इनकी दुआँऐं है यही कारण हे यहां सामप्रदायिक सौहार्द कायम हे ।
चादर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
ram