गरीब परिवार को डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की तरफ से 5 लाख का आर्थिक सहयोग

ram
सवाई माधोपुर। विधानसभा क्षेत्र के खाट कला गांव निवासी  आशा राम मीना की कल काला खेजडा पुलिया पर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिनका आज दाह संस्कार में गोलमा देवी पूर्व मंत्री ने शामिल होकर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। वही सांसद डॉ किरोड़ी लाल की तरफ से मृतक के परिजनों को  ₹500000 (पाँच लाख )की आर्थिक सहायता परिवारजनों को सुपुर्द करने की घोषणा की। आपको बता दे कल भाजपा नेत्री आशा मीणा के समर्थन में काला खेजड़ा में एक आमसभा आयोजित की गई थी। जिसमे शामिल होकर खाट कला निवासी आशा राम मीना अपने गांव लोट रहे थे ।ऐसे में सामने से तेज गति से आ रही एक पिकअप ने बाइक पर सवार तीन युवा के के टक्कर मार दी जिनको सामाजिक चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर गंभीर अवस्था होने के कारण डॉक्टर ने तीनों को जयपुर रैफर कर दिया। वही जयपुर ले जाते समय खाट कला निवासी राजा राम मीणा की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद आज उनका गांव में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमे पूर्व मंत्री गोलमा देवी और युवा भाजपा नेता दीपक मीणा अपने समर्थकों के साथ खाट कला गांव पहुंचे और मृतक को श्रद्धांजलि दी। वही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की ओर से पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा करी।इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष युवा भाजपा नेता दीपक मीणा ने भी शोक प्रकट किया घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया उनके साथ लल्लू लाल मीणा चतुर लाल गुर्जर उमाशंकर तिवाड़ी  मटूल मीणा डी के मीना विकास राजमल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *