रतनगढ़ । तहसील के ग्राम गोपालपुरिया, बरजांगसर, हामुसर, नोसरिया, पाबूसर व सिकराली में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 8 ट्यूबवैलों के लिए राज्य सरकार से 131.52 लाख की स्वीकृति मिली है।बीसूका सदस्य कल्याण सिंह शेखावत ने बताया सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के इन गांवों में पेयजल आपूर्ति हेतु विधायक पं अनिल शर्मा की अनुशंषा पर पीएचडी मंत्री महेश जोशी ने स्वीकृति दी। इन कार्यो को सम्बंधित विभाग जल्द टेंडर कर कार्य सम्पादित करेगी नये ट्यूबवैलों के निर्माण से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप हो सकेगी।