गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग से मचा हाहाकार

ram

बीकानेर। खारा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार शाम गैस सिलेण्डरों से भरे ट्रक में आग लगने से मौके पर हाहाकार सा मच गया। आग की चपेट में आने से ट्रक का कैबिन पूरी तरह जल गया लेकिन गनीमत रही कि आग सिलेण्डरों तक नहीं पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विकराल रूप से लगी आग अगर पिछले हिस्से तक पहुंच जाती तो उसमें रखे पचास से ज्यादा सिलेंडर विस्फोट के साथ जल जाते। समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। जामसर पुलिस ने भी बहुत तत्परता से काम करते हुए आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया।

पुलिस के जवानों ने जान जोखिम में डालकर ट्रक के पिछले हिस्से में पहुंचे और वहां से सिलेंडर दूर किए। ग्रामीणों ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए केबिन पर पानी डालना शुरू कर दिया। अग्निशमन यंत्रों का भी उपयोग शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड भी सूचना मिलते ही पहुंची। सब कुछ समय पर हुआ, इसलिए आग को बुझा लिया गया। अगर थोड़ी लापरवाही होती तो सिलेंडरों में विस्फोट से माहौल खतरनाक हो सकता था। जामसर थानाधिकारी इंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार खारा गांव में रामदेव मंदिर के पास ये ट्रक सडक़ के किनारे खड़ा था। इसी दौरान ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस दौरान ट्रक चालक और खलासी कैबिन में मौजूद नहीं थे,इसलिए आग का पता नहीं चल सका। जब ट्रक से धुआं और आग की लपटें दिखाई दी तो आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक भारत पेट्रोलियम का यह ट्रक शनिवार दोपहर बीछवाल इलाके में कंपनी प्लांट से सिलेंडर लेकर आगे जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *