जयपुर में एक फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर के महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। लोन मीटिंग के बहाने पड़ोसन के साथ वह घर पर आया था। फील्ड ऑफिसर के रेप करने के दौरान पड़ोसन ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो से ब्लैकमेल कर आरोपी ने रेप किया। खोह नागोरियान थाने में पीड़िता ने FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (मालवीय नगर) संजय शर्मा कर रहे है। पुलिस ने बताया- खो नागोरियान निवासी 35 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि उसकी पड़ोसन लोन दिलवाने का काम करती है। जरूरत होने पर पड़ोसन के जरिए उसने 35 हजार रुपए का लोन लिया था। उसके बाद दोबारा पड़ोसन ओर लोन दिलाने की कहने लगी। लोन कंपनी के फील्ड ऑफिसर गोपाल से उसको मिलवाया। पड़ोसन ने उसे बताया कि गोपाल सोनी से दोस्ती करने पर लोन पास होगा। उसने लोन लेने से मना कर दिया। धमकी देकर एक साल रुपए ऐंठ लिए 22 दिसंबर को पड़ोसन व उसका पति लोन मीटिंग के बहाने गोपाल सोनी को लेकर घर आए। घर में वह अकेली थी, अंदर कमरे में कुर्सी लेने जाने पर पीछे से गोपाल ने उसको पकड़ लिया। विरोध करने पर मारपीट कर उसके साथ रेप किया। रेप के दौरान आरोपी पड़ोसन ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी गोपाल ने उसके साथ देहशोषण किया। पड़ोसन ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए ऐंठ लिए। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

जयपुर में फील्ड ऑफिसर ने किया महिला से रेप:लोन मीटिंग के बहाने आए थे घर, पड़ोसन ने बनाया अश्लील वीडियो
ram