ग्राम पंचायत गनाहेड़ा आईटी सेंटर पर किया स्वागत…
पीसांगन। पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत गनाहेड़ा में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण कच्छावा के सोमवार को अपना 35 साल के सरकारी कार्यकाल पूर्ण होने पर सेवानिवृत कार्यक्रम में भावमीय विदाई दी गई।
इस मौके पर सभी आगंन्तओ ने ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण कच्छावा का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर व इनके साथ इनकी धर्म पत्नी इंदिरा कच्छवा का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। होटल व्यवसाई छोगासिंह रावत ने कच्छावा को रामायण भेंट कर स्वागत किया।
गनाहेड़ा सरपंच लीला रावत व समाजसेवी मांगीलाल रावत ने बताया कि लम्बे अरसे से ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण कच्छावा सोमवार को सेवानिवृत हुए। कच्छावा पीसांगन पंचायत समिति में भगवानपुरा, पिचोलिया, गोविंदगढ़, नांद और हाल ही में नवीन पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की गनाहेड़ा, कड़ेल व देवनगर में भी अपनी सेवाए दे चुके हैं।
सोमवार को इस मौक़े पे
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुष्कर ताराचंद गहलोत,जिलापरिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला, सरपंच लीला रावत, तिलोरा सरपंच समंदर सिंह रावत, पूर्व सरपंच गोपी सिंहरावत, विकास अधिकारी गनाहेड़ा वर्षा पारीक, ठेकेदार ओमप्रकाश टांक, विकास अधिकारी पूरण सिंह राठौड़ नांद, रामलाल जाट तिलोरा, सुशील कुमार कानस,
बांसेली सरपंच ओमप्रकाश पंवार, एलडीसी गणेश सोनी, रामावतार सिंह, प्रीति कुमावत, समाजसेवी मांगीलाल रावत भाया, पूर्व जिलापरिषद सदस्य मानक रावत, पूर्व सरपंच गनाहेड़ा विजय सिंह रावत, बाबूलाल दगदी, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर अनीता माथुर, जीएसएस अजमेर मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष रूपचंद मारोठिया, समस्त वार्डपंच, हीरासिंह रावत, बांसेली उपसरपंच हनुमान सिंगोदिया, भगवानपुरा पूर्व सरपंच कमला लौहार, समाजसेवी जीतेन्द्र सिंह राठौड़ व रामप्रसाद शर्मा, गांव का मुखिया के सम्पादक मनोज शर्मा, कप्तान रावत जेटिओं प्रदीप पारासर, सत्यनारायण प्रजापति सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
इसके बाद ग्राम पंचायत बांसेली में सरपंच ओमप्रकाश पंवार, उपसरपंच हनुमान सिंगोदिया, पंचायत समिति सदस्य हनुमान वैष्णव व समस्त वार्डपंचो के नेतृत्व में कच्छावा का स्वागत कर विदाई दी। इसके बाद पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में भी विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास अधिकारी सत्यनारायण कच्छावा का माल्यार्पण कर स्वागत किया व विदाई दी। यहां पर समस्त ग्राम विकास अधिकारी गण उपस्थित थे।