पूरक पोषहार व सेनेट्री नेपकिन की पूर्ण पारदर्शीता से आपूर्ति करना सुनिश्चित करें : शासन सचिव, महिला एवं बाल विभाग

ram

जयपुर। शासन सचिव महिला एवं बाल विभाग डॉ. मोहन लाल यादव की अध्यक्षता तथा निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओ पी बुनकर की उपस्थिति में झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित निदेशालय महिला अधिकारिता सभागार में गुरुवार को निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं के जिला उपनिदेशकों के साथ विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने पूरक पोषहार व सेनेत्ट्री नेपकिन की आपूर्ति पूर्ण पारदर्शीता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डॉ. यादव ने केपीआई में प्रगति करने, विभाग की योजनाओं के आधिकाधिक प्रचार—प्रसार हेतु सोशल मीडिया का उपयोग करने, लाभार्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के साथ मानसून आगमन पर वृक्षरोपण व जल संरक्षण के लिए प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण ट्रैकर पर सभी इंडिकेटर पर आधारित रिपोर्टिंग करने के लिए कहा।

बैठक में जिला बीकानेर, सिरोही तथा झुंझुनू जिलों को केपीआई में मई माह 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शासन सचिव ने उड़ान व पूरक पोषाहार योजना में नियमानुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ आपूर्ति प्राप्त करने एवं सत्यापन उपरांत रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को योजना अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सुझाव दिया कि अधिकारी अपनी मुस्तैदी से अनियमितता की संभावना को रोकने में योगदान दें, अनियमिता में लिप्तता नहीं होने की स्थिति में अधिकारियों को किसी बात से डरने की जरुरत नहीं है। डॉ. यादव ने कहा कि जो अधिकारी या कार्मिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुधारात्मक कार्य नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बैठक में ओ पी बुनकर ने अधिकारियों से कहा कि यदि फील्ड में कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो सुझाव दें जिस पर कार्रवाई कर उड़ान योजना की सप्लाई की एस ओ पी में आवश्यक होने पर बदलाव किये जा सकेंगे।

बैठक में आयुक्त महिला अधिकारिता बिंदुकरुणाकर ने उड़ान योजना की सेनेट्री नेपकिन सप्लाई की प्रक्रिया पर चर्चा कर आवश्यक सतर्कता बरतने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारिता निदेशालय की ओर से चर्चा कर आरएमएससीएल को निर्देशित किया जाएगा कि वे सप्लाई में बैच नंबर और दिनांक उल्लेखित करें।

राज्य में सौ-सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के बैच बनाकर दिया जाएगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण—

समीक्षा बैठक में रॉकेट लर्निंग संस्था की प्रतिनिधि श्रेया सरकार एवं मेघा शर्मा द्वारा ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ के अंतर्गत पूरे राज्य में आगामी दिनों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिए जाने के लिए ऑपरेशनल गाइडलाइन के बारे में बताया गया। जिसमें एक समय पर सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शासन सचिव ने इस पर जल्द से जल्द स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स (एसएलएमटी) का प्रशिक्षण पूर्ण करवाए जाने का निर्देश दिये।इसके साथ ही सभी जिलों के उपनिदेशकों को जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम बिना बाधा के गुणवत्ता पूर्वक पूरा किए जाने के निर्देश दिए। इस हेतु पहले एस्पिरेशनल जिले के रूप में धौलपुर जिले का चयन किया गया है।

कर्मयोगी भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए दी जानकारी—

शासन सचिव डॉ. मोहनलाल यादव ने समीक्षा बैठक में उपनिदेशकों को भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से संचालित कर्मयोगी भारत पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पोर्टल के उपयोग से कर्मचारी और अधिकारी क्षमता वर्धन हेतु विभिन्न कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। पोर्टल पर कर्मचारियों और अधिकारियों की क्षमता वर्धन के लिए 150 कोर्सेज उपलब्ध हैं। इस हेतु कर्मचारियों व अधिकारियों को पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। प्रोग्रामर शिखा जटोलिया ने भी इस पोर्टल पर विधिवत रजिस्ट्रेशन करवाने की विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *