बहरोड़। जलदाय विभाग के एक्सईएन मायालाल सैनी के सरकारी आवास पर शुक्रवार को ईडी ने छापा मारकर कार्यवाही की। ईडी अधिकारी सुबह से कार्रवाई करने में लगे हुए हैं। पीएचइडी विभाग के एक्सईएन मायालाल सैनी के सरकारी आवास पर जयपुर से ईडी की टीम सुबह 7 बजे बहरोड़ पहुंच गई और सुबह से जॉच कार्रवाई की जा रही है। दरअसल जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मायलाल सैनी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 6 अगस्त को जयपुर में 2.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। एक्सईएन मायालाल सैनी बहरोड़ के साथ नीमराणा के जेईएन प्रदीप कुमार, रिश्वत देने वाले ठेकेदार पदमचंद जैन और उसकी कंपनी के सुपरवाइजर मलकेत सिंह सहित एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा था। एसीबी को कार्रवाई के दौरान गाड़ी और ऑफिस से 2.90 लाख रुपए मिले थे।
जलदाय विभाग के एक्सईएन के सरकारी आवास पर ईडी ने छापा मारा
ram