फतेहपुर शेखावाटी। क्लब सचिव लायन ओ पी जाखड़ ने बताया कि क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाले अपने क्लब के डॉक्टर्स व चार्टर्ड अकाउंटेंट के सम्मान में लायन डॉ राजेन्द्र राइका,लायन डॉ सुभाष महला,लायन डॉ इमरान खान व लायन ष्ट ्र मनोज नरेड़ा,लायन ष्ट ्र रवि वर्मा का फूलमाला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायन डॉ राजेन्द्र राइका व लायन डॉ सुभाष महला ने डॉक्टर्स व चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान करने के लिए क्लब का आभार जताते हुये प्रसन्नता व्यक्त की व भविष्य में भी इस तरह के आयोजन निरन्तर होते रहने की आवश्यकता बताई।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन सुनील केशान,लायन दिनेश रामसीसरिया, लायन गोपी जी सर्राफ, लायन अजित मिश्रा, लायन हरदयाल ढाका, लायन आरिफ सोलंकी, लायन मनोज शर्मा, लायन सुभाष जलिन्दरा आदि लायन साथी उपस्थित थे।
क्लब द्वारा डॉक्टर्स व सी ए का किया सम्मान
ram