सीकर। बजाज रोड़ जैन भवन में प्रेस वार्ता बताया कि 20 अगस्त 2023 रविवार को शहर में पहली बार गौवंश के रक्षण एवं संवर्धन हेतु गोपीनाथ गौ सेवा समिति रजि.सीकर के तत्वावधान में गौसेवकों द्वारा आयोजित गौसेवार्थ भजन संध्या का आयोजन 20 अगस्त रविवार को बजाज रोड़, जैन भवन में किया जा रहा है! जिसमें भजन सम्राट संत श्री प्रकाश दास जी महाराज, निवाई (टोंक) वाले भजनों की रस गंगा बहायेंगे! इसको लेकर एक कार्यक्रम किया गया जिसमें पोस्टर विमोचन किया गया गौ सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया तो ज्यादा ज्यादा प्रोग्राम में भागीदारी निभाने के लिए कर्तव्य दिए गए, कार्यक्रम में मंहत चंद्रमा दास जी महाराज पालवास श्री मद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य लोहार्गल धाम सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर जी महाराज, राम सिंह पिपराली, राजकुमार पारीक, राजकुमार जोशी, सुभम सेनी ,जयप्रकाश ऋषि का, रमेश जलधारी, ईश्वर सिंह राठौड़, रमा शेखावत, ललिता शर्मा, पूनम शर्मा, वंदना, ज्योति तनवानी, कमल सिखवाल शैलेश जैन अमित खंडेलवाल ,रतनलाल सेनी , सुरेश अग्रवाल ,अजय मित्तल,विपुल अग्रवाल,कमल शिखवाल ,अमित जोगानी राज शर्मा, रमा शेखावत, अनिता शर्मा,चतुर्भुज कुमावत एबम सीकर शहर के सारे गोसेबर्थ भामाशाह उपलब्ध रहे और सभी तन मन धन से सयोग करने कि उपेक्षा जताई है गोपीनाथ गौ सेवा समिति के सभी कार्यकर्तामौजूद रहे।
गौसेवार्थ भजन संध्या का आयोजन 20 अगस्त रविवार को
ram