गंगानगर। राजस्थान मिशन 2030 के तहत जिला स्तर पर प्रत्येक विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े पांच विभाग द्वारा कार्यक्रम 1 सितंबर 2023 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद जुनैद ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 के तहत विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर सुझाव आमंत्रित किये जाने है। इसी अनुरूप ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम 1 सितम्बर को जिला परिषद में आयोजित किया गया है। राज्य स्तर से नोडल अधिकारी ओपी मीणा को मिशन के उद्देश्य से रूबरू एवं सुझाव आमंत्रित हेतु नियुक्त किया गया है।
जुनैद के अनुसार राजस्थान मिशन 2030 हेतु आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास से जुड़े पांच विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से 100 से अधिक जनप्रतिनिधि एवं जिले के माननीय विधायकां को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर अंशदीप करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों से मौक़े पर सुझाव आमंत्रित कर प्राप्त सुझावों को एकत्रित कर राज्य स्तर पर भिजवाये जायेंगे। जिले के समस्त विधायकों को आमंत्रित किये जाने के साथ पंचायतीराज विभाग के पांच विभाग के अधिकारीगण भाग लेंगे।
ग्रामीण विकास विभाग का जिला स्तरीय कार्यक्रम 1 सितंबर को
ram