बारां। महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक, श्यामलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत कलमंडा के ग्राम पंचायत भवन में महिला अधिकारिता विभाग एवं सृष्टि सेवा संस्थान के समन्वय से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव तोमर, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका रहे कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुए तोमर ने बाल विवाह मुक्त भारत का शपथ समारोह करवाया एवं बाल विवाह न करने और न ही होने देने की शपथ दिलवायी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रमुख व्यक्तित्वों ने भाग लिया, जिनमें महेन्द्र कुमार नागर, सरपंच ग्राम पंचायत कलमंडा; शिशपाल चालिया, संरक्षण अधिकारी, महिला अधिकारिता विभाग; संजय कुमार गर्ग, प्रधानाचार्य रा० उ०मा०विद्यालय; महेश कुमार नामा, चाईल्ड हेल्पलाइन समन्वयक; और लोकेश सेन, संरक्षण अधिकारी, बाल अधिकारिता विभाग मोनिका शर्मा, पुष्पा शर्मा, विजय सुमन महिला अधिकारिता विभाग शामिल थे। सृष्टि सेवा संस्थान द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था से विजय शर्मा एवं विजय कुशवाह द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बुके द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अभियान का शुभारंभ भारत सरकार से प्राप्त वेबकास्ट लिंक के माध्यम से किया गया, जिसे बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह के दुष्प्रभावों और इससे होने वाले नुकसानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह रोकथाम कानून और चाईल्ड हेल्पलाइन (1098) की जानकारी भी साझा की गई। स्क्रीन पर चुप्पी तोड़ो, गुड़टच – बेड़टच आदि लघु फिल्में भी दिखायी गयी, जो बाल विवाह के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाए गए थे। कार्यक्रम के दौरान बाल अधिकारिता विभाग, बारां द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत एवं बाल विवाह रोकथाम से संबंधित पोस्टरों का विमोचन भी किया गया। इस पहल का उद्देश्य बाल विवाह के प्रति समाज में जागरूकता लाना और इसे रोकने के लिए कानूनी उपायों की जानकारी प्रसारित करना है। सभी उपस्थित व्यक्तियों और ग्रामीणों ने इस अभियान का समर्थन किया और बाल विवाह को समाप्त करने की दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लिया। समारोह का समापन तोमर द्वारा पोस्टर विमोचन के साथ किया गया ।
ग्राम पंचायत कलमंडा में बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन
ram