बारां। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री मीणा ने बताया कि 26 नवम्बर को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा, बारां में ब्लॉक के 127 राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को विधायक कोष से (विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना) के तहत 319 दरी – फर्श (साईज 10ग्15) स्वीकृत राशि 3994161 मूल्य की अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उपयोग हेतु वितरित की गई।
दरी-फर्श वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बारां- अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, विशिष्ठ अतिथि राकेश जैन, सत्यपाल गुप्ता, बद्री, विक्रम, मोनू सौन उपस्थित रहे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम में पधारे समस्त जनप्रतिनिधि गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमृत सिंह ने बारां ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विधायक महोदय को अतिरिक्त कक्षा-कक्ष व नवीन भवनो की आवश्यकता के बारे में बताया। रा.उ.प्रा.वि. तलावपाडा के जर्जर भवन को जमींदोज व 5 कक्षा-कक्षों के निर्माण की आवश्यकता एवं पी. एम. श्री रा.उ.मा.वि. गजनपुरा में 5 नवीन कक्षा-कक्षों के निर्माण की बात रखी।
विधायक ने राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के लिए जो सर्दी-गर्म – बरसात में कक्षाओं में बिना फर्स के बैठकर अध्ययन करते थे उनकी परेशानी को देखते हुए छात्र हित में 3994161 मूल्य की 319 दरी-फर्स राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को वितरण कर संवेदनशीलता का परिचय दिया है।
सीबीईओ कार्यालय के जे.ई.एन. बृजेश यादव ने विधायक को समग्र शिक्षा की तहत ब्लॉक बारां में नवीन निर्माण कार्यों की जानकारी प्रदान की। विधायक ने आवश्यकता वाले विद्यालयों में शौचालय निर्माण, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, चारदीवारी निर्माण के प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक में शिक्षक – प्रशिक्षणों के लिए एवं पीईईओ, सीईईओ की मीटिंग हेतु हॉल निर्माण का प्रस्ताव रखा जिसका पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन ने निर्माण में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। ब्लॉक स्तर पर दरी-फर्स वितरण कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार शर्मा आर.पी. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बारां के द्वारा किया गया।
विधायक कोष से विद्यालयों को दरी-फर्स वितरण कार्यक्रम
ram