जिला प्रमुख और प्रधान ने किया विकास कार्यो का उद्घाटन

ram

बहरोड़। अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर और बहरोड़ पंचायत समिति प्रधान सरोज बस्तीराम यादव ने सोमवार को भामाशाहों द्वारा नवनिर्मित भवनों और प्रधान कोटे से निर्मित ट्रैक और जिम का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि स्वर्गीय मुंशीलाल की याद में उनकी धर्मपत्नि भामाशाह विमला देवी व उनके पुत्र शक्ति सिंह ने तथा स्वर्गीय रामप्यारी देवी की याद में उनके बेटे भामाशाह रामानन्द यादव अध्यक्ष सहकारी समिति शेरपुर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर में एक एक कक्षा कक्ष का निर्माण करवाया है तथा साथ ही प्रधान कोटे से 8 लाख रू की लागत से युवाओं के लिए व्यायाम हेतु ट्रैक एवं जिम का निर्माण करवाया गया है।

उपरोक्त सभी कार्यों का उद्घाटन सोमवार को अलवर के जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर व बहरोड़ पंचायत समिति प्रधान सरोज बस्तीराम यादव द्वारा पट्टिका अनावरण और फीता काटकर किया गया। इस दौरान गांव के भामाशाह पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामानंद एवं सतीश कुमार फौजी ने 1-1 लाख रुपैया जनसहभागी की योजना में जमा करवा कर गांव में विकास कार्यों को करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट बस्तीराम यादव ने किया तथा पंचायत समिति प्रधान कोटे से थ्री फेस बोरिंग पेयजल हेतु स्वीकृत करने की घोषणा की। साथ ही  राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी द्वारा गांव में पेयजल हेतु 23 लाख रुपए की पेयजल योजना ट्यूबेल एवं पाइप लाइन स्वीकृत करवाने पर गांव वालों में मंत्री का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *