जिला कलक्टर ने महंगाई राहत शिविरों को किया निरीक्षण

ram

बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को गांधी नगर स्थित राजस्व विश्राम गृह, पीबीएम अस्पताल, राजस्व विश्राम गृह और जयनारायण व्यास कॉलोनी के सामुदायिक भवन में आयोजित महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर नॉर्म्स के अनुसार सभी व्यवस्थाएं हों। प्रभारी अधिकारी इन शिविरों का नियमित पर्यवेक्षण करें तथा पंजीकरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए जाएं। किसी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों से संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि शिविरों का प्रभावी क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर छाया, पानी, बैठक सहित सभी व्यवस्थाएं हों। प्रत्येक पात्र लाभार्थी को पंजीकरण के पश्चात् मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिया जाए तथा इस पर लेबल आवश्यक रूप से लगाया जाए। इस दौरान उन्होंने सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा तथा यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *