जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

ram

बीएलओ अम्बरपुर को चुनाव कार्य में लापरवाही के कारण निलंबित करने के दिए निर्देश

 

धौलपुर । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पिछले कई दिनों से क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों का जायजा ले रहें हैं। इसी क्रम में उन्होंने गुरूवार को मय जाब्ते धौलपुर राजखेडा के क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ से निर्वाचन नामावली में अद्यतन किये गये फॉर्म 6,7,8 की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी बीएलओ को 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों से फोर्म 6 भरवाने, 80 वर्ष से अधिक उम्र के, दिव्यांग मतदाताओं के नाम चिह्नित करने के निर्देश दिये। साथ ही मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पेयजल, फर्नीचर, शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुडिला का पुरा स्थित क्रिटिकल मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्र पर सभी बुनियादी आवश्यकताएं पाई गईं। उन्होंने ग्राम वासियों से मतदान के समय किसी अवव्यवस्था होने की जानकारी ली। ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण मतदान होना बताया। इसके पश्चात उन्होंने उच्च माध्यमिक विद्यालय नागर स्थित दो मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने वल्नरेबल पॉकेट में जाकर बस्ती के लोगों से बात की, बस्ती वासियों ने शान्तिपूर्ण मतदान होना बताया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने भविष्य में भी शान्तिप्रत मतदान की अपील की।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघी स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र पर आवश्यक व्यस्थाएं सुनिश्चित कराने एवं बीएलओ कार्य में प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मतदान केन्द्र पर फर्नीचर, शौचालय इत्यादि बुनियादी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान कक्ष को समतल सतह वाले कक्ष में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये ताकि दिव्यांगो एवं बुजुर्गों को मतदान में समस्या न आये। इसके बाद महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम स्कूल अम्बरपुर स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पर बीएलओ कार्य में शिथिलिता एवं लापरवाही बरतने पर बीएलओ को निलंबित करेन के निर्देश दिये। मतदान केन्द्र पर साइनेज की कोई व्यवस्था नहीं थी एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने बीएलओ कार्य में लापरवाही बरतना बताया। मतदान केन्द्र पर शौचालय एवं रैंप तथा साइनेज की व्यवस्था भी दुरूस्त नहीं पाई गई। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक भवन जाटव बस्ती अम्बरपुर स्थित मतदान केन्द्र पर पहुँच मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर अधिशासी अधिकारी राजाखेडा को पहुँच मार्ग दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से शान्तिपूर्ण मतदान एवं बीएलओ कार्य के बारे में जानकारी ली तो ग्रामीणों ने स्थिति ठीक होना बताया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकरौंदा स्थित मतदान केन्द्र पर फॉर्म 6,7,8 की जानकारी एवं दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हीकरण के निर्देश दिये। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी सिघांवली स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने पर बीएलओं कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली एंव मतदान केन्द्र फर्नीचर की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संवेदनशीलता की दृष्टि से खेमचंद नाम के निवासी से बात की, उन्होंने निर्वाचन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होना बताया।
मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक मतदान बूथ पर दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी रैम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अलग से जाब्ता लगाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी राजाखेड़ा देवी सिंह सहित प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *