बहरोड़। जिला कलेक्टर शुभम चौधरी व जिला पुलिस कप्तान रंजीता शर्मा ने भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता की पालना का निरीक्षण किया। जिला कोटपूतली-बहरोड़ निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी व पुलिस कप्तान रंजीता शर्मा ने गुरूवार देर रात को बहरोड़, नीमराणा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता की पालना का निरीक्षण कर। जिलेभर में की जाने वाली पालना को समयबद्ध रूप से पूरी करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान बहरोड़, नीमराना के अनेक पुलिस चौकी, बॉर्डर क्षेत्र, रात्रि गश्त व अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने एडिसन एसपी, डीएसपी व प्रशासनिक अधिकारी को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता के निर्देशों की पालन करते हुए सार्वजनिक संपत्तियों 24 घंटे के भीतर निजी संपत्तियों से भी प्रचार प्रसार सामग्री हटवाना सुनिश्चित करें। जिससे कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित हो सके। अवैध रूप से बिकने वाली शराब की बिक्री को रोकने को लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए। साथ ही असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण
ram