
डीडवाना. जिला कलेक्टर सीताराम जाट ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर सीताराम जाट ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, राजीव गांधी स्मार्टफोन योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा की जिले के शत प्रतिशत पेंशनधारियों का वेरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करे। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना और स्मार्टफोन योजना के कैंपों को संबंधित अधिकारी समय-समय पर विजिट करें।
इस दौरान बैठक में जिला कलेक्टर जाट ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की जिन प्रोजेक्ट्स के लिए अभी तक भूमि आवंटन नही हुआ है वहां इस कार्य में तेजी लाकर भूमि आवंटित की जाए तथा इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करें।
बैठक में एडीएम श्योराम वर्मा, आयुक्त नगर परिषद रोहित मील, सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।