झालावाड़ . जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सोमवार को तहसील पिड़ावा व उप कारागृह भवानीमण्डी का निरीक्षण कर संबंधित कार्यों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उसके बाद जिला कलक्टर अलोक रंजन ने तहसील पिड़ावा परिसर में पौधारोपण किया। डीएम की देखरेख में वहां पर पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर रंजन ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे भविष्य के लिए शुद्ध वातावरण व शुद्ध वायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पौधों का रोपण व उनका संरक्षण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्षों से शुद्ध आक्सीजन प्राप्त होती है, जो हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। अत: सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं।इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ,तहसीलदार जतिन दिनकर नायब तहसीलदार जगदीश सिंह झाला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
तहसील पिड़ावा के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने तहसील में कार्यरत कार्मिकों के बारे में तहसीलदार से जानकारी ली। उन्होंने एलआर एक्ट 91 के प्रकरणों, धारा 175-77 के प्रकरणों, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 183 बी के अन्तर्गत की गई कार्यवाही, धारा 251 के अन्तर्गत प्रकरणों में की गई कार्यवाही, भूमि रूपान्तरण, सीमा ज्ञान, गैर खातेदारी से खातेदारी, नामान्तरकण सहित विभिन्न राजस्व वसूलियों की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को लम्बित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने जनसुनवाई करते हुए विभिन्न परिवादियों के परिवादों को सुनकर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण एवं तहसीलदार जतिन दिनकर को दिए।