सीकर। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज श्री कल्याण चिकित्सालय में राज्य व्यापी आंदोलन के तहत अनिश्चित कालीन ध्यानाकर्षण धरना आरंभ कर दिया गया है । धरने के प्रथम दिन श्री कल्याण चिकित्सालय तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के 21 नर्सिंग अधिकारियों तथा वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों नें धरना देकर नर्सेज आंदोलन का आगाज किया । धरने के पश्चात नर्सेज ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा ।
नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संघर्ष संयोजक सुखवीर गोरा, सीताराम जांगिड़ तथा महिला संघर्ष संयोजिका मनोरमा थपलियाल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया की राज्य भर के जिला मुख्यालयों पर चिकित्सालयों में आज से धरना दिया जाना आरंभ हो गया है । नर्सेज की जायज मांगे गत 4.5 वर्ष से लंबित हैं तथा सरकार द्वारा उनकी उपेक्षा की जाने से नर्सेज में रोष व्याप्त है जिसके परिणाम स्वरूप नर्सेज के आंदोलन का आगाज हुआ है । सीकर के नर्सेज अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हैं तथा प्रांतीय संघर्ष समिति के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य के साथ आंदोलन रत हैं । नर्सेज के ग्यारह सूत्रीय माँगपत्र में वेतन विसंगतियों के निराकरण, संविदा नर्सेज के नियमितीकरण, केडर रिव्यू, पदनाम परिवर्तन, समयबद्ध पदोन्नति जैसी आवश्यक मूलभूत मांगों को शामिल किया गया है । चरणबद्ध आंदोलन का यह पहला चरण है जिसके तहत अनिश्चित कालीन धरना प्रारंभ कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाया गया है।