फलोदी। जिला कलक्टर फलौदी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति फलौदी की प्रथम बैठक कृषि मंडी सभागार में आयोजित की गई। जिसमे स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों और सुविधाओं पर गहन चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० अभिषेक अग्रवाल द्वारा जिले के चिकित्सा संस्थानो व उन पर चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ के कार्यरत एवं रिक्त पदो के बारे में बताया गया, जिले में कुल 14 सीएचसी व 36 पीएचसी, 1 जिला चिकित्सालय, 1 उप जिला चिकित्सालय, एवं 244 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित है।
बैठक में डॉ० लाल चंद देवन्दा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी फलौदी द्वारा जिले में संचालित समस्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमो की समीक्षा पीपीटी द्वारा प्रस्तुत की गई, जिला कलक्टर द्वारा हीट वेव के मध्यनजर दवाईयों व उपकरणों की उपलब्धता के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई व निर्देश प्रदान किये गये की डिमांड अनुसार दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही संचालित ममता एक्सप्रेस एवं अन्य एम्बुलैंस की समय समय पर मोनीटरिंग करने के आदेश प्रदान किये गये ।
जिला कलक्टर द्वारा मौसमी बिमारीयों जैसे मलेरिया एवं डेगु की रोकथान के लिए विशेष ध्यान देने हेतु चर्चा की गई जिसमें मलेरिया स्लाईड कलैक्शन पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी व शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में जल भराव वाले स्थानो की प्रोफाईल बनाने के निर्देश प्रदान किये । मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो की आई-डी चालू करवाने व क्लेल बुक करने हेतु समस्त सीएचसी प्रभारीयों को निर्देश दिये गये , इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रेम प्रकाश सुथार द्वारा मॉ योजना के अंतर्गत क्लेम एवं अनुवल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
सीएमएचओ डॉ० अभिषेक अग्रवाल द्वारा एएनसी-4 एएनसी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ० गिरिश कुमार व्यास द्वारा एएनसी रजिस्ट्रेशन एवं पीसीटीएस के अन्य मुददो को विस्तार से बताया गया एवं आरसीएचओ डॉ० देवन्दा द्वारा एमसीएचएन दिवस पर आशा द्वारा सही तरीके से डीयू लिस्ट, टीकाकरण हैड काउंट सर्वे व यूवीन पोर्टल, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई योजना के बारे में विस्तारीत रूप से बताया गया।
इन कार्यो कि सराहना की –
जिला कलक्टर द्वारा सीएमएचओ डॉ० अभिषेक अग्रवाल व उनकी पुरी चिकित्सकीय टीम को हीट वेव एवं भीषण गर्मी के दौरान चिकित्सालयों एवं 108/104 एम्बुलैंस को सुव्यवस्थित रूप से एवं अलर्ट मोड पर रखने के लिए प्रशंषा व्यक्त की।
बैठक में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी फलौदी/आऊ/बाप/लोहावट/बापिणी/घंटियाली/देचू एवं उप जिला अस्पताल लोहावट प्रभारी व सीएचसी प्रभारी जिला फलौदी, उप निदेशक आईडीएसपी, उप निदेशक आयुर्वेद / जिला लेखाकार, जिला आशा समन्वय, डीएनओ आदि उपस्थित रहें। पीपीटी बनाने एवं बैठक के संचालन में श्री अशोक छीपा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक का विशेष योग्दान रहा। अन्त में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी फलौदी द्वारा सभी आंगनतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।