चौहटन। भाजपा विधायक आदूराम मेघवाल ने शनिवार को राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल से जयपुर में शिष्टाचार मुलाकात की।मुलाकात के दौरान चौहटन विधायक आदूराम ने मंत्री जोगाराम पटेल को पत्र सौंपकर क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जन समस्याओं को लेकर अवगत करवाया। विधायक आदूराम मेघवाल के निजी सहायक दुर्गेश मेघवाल ने कहा कि मंत्री जोगाराम ने विधायक आदूराम को उचित आश्वासन देकर क्षेत्र की समस्याओं का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल के साथ शिव से भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा एवं बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल उपस्थित रहे।
चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने जयपुर मे मंत्री पटेल से की मुलाकात
ram