जिला कलक्टर कर रहे लगातार महंगाई राहत कैंपों का औचक निरीक्षण आमजन बढ़-चढ़कर करवा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीकरण

ram

सवाई माधोपुर। राज्य सरकार के महंगाई पर प्रहार करने के उद्देश्य से शुरू किए गए “महंगाई राहत कैंपों” का प्रदेशभर की जनता में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। कैम्पों के निर्धारित समय से पहले ही कैंपों में लम्बी-लम्बी कतारे लगने लगती हैं। महंगाई राहत कैंपों के छठवें दिन, शनिवार को जिलेवासियों ने महंगाई राहत कैंपों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर बड़ी संख्या में पंजीकरण करवाया। राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला प्रतिदिन जिले में लगाए गए महंगाई राहत कैंपों के साथ-साथ प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का भी औचक निरीक्षण कर रहे है।

जिला कलक्टर ने शनिवार को मलारना डूंगर उपखण्ड के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मलारना डूंगर, पुलिस चौकी भाड़ौती, पुलिस चौकी मलारना स्टेशन एवं ग्राम पंचायत ऐबरा में आयोजित महंगाई राहत कैंपों का औचक निरीक्षण कर कैंपों पंजीकरण के लिए आए ग्रामीणों के लिए पर्याप्त छाया, पानी, बिजली व बैठने आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कैंपों में लगाए गए पंजीकरण काउन्टरों व्यवस्थाओं का भी जायजा लेकर कैंप प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने कैंप प्रभारी एवं पंजीकरण व्यवस्थाओं के लगे कार्मिकों को आमजन के कार्यो को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से निवर्हन करने के निर्देश भी प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को अपने हाथों से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के हस्ताक्षरसुदा मुख्यमंत्री गारंटी कार्डो का वितरण भी किया।

जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैंप में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं के अतिरिक्त जिले में 40 स्थाई महंगाई राहत कैंप भी अलग-अलग विधानसभा, पंचायतों में दो-दो, तीन-तीन स्थानों पर लगे हुए है। उन्होंने कहा कि ये कैंप 30 जून 2023 तक लगाए जाएंगे। कैंपों में कोई भी व्यक्ति 30 जून तक कहीं भी अपनी सुविधा के अनुसार जनाधार कार्ड के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाकर योजनाओं का लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि यह अनिवार्य नहीं है कि आप जिस वार्ड या ग्राम पंचायत के निवासी हो वहीं पर आप जाकर पंजीकरण कराएं। पंजीकरण की ऑनलाईन प्रक्रिया होने के कारण प्रदेश में आयोजित किसी भी महंगाई राहत कैंप में जाकर आप अपने जनाधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण कराकर प्रमुख योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम पंचायतों में उपखण्डवार एवं नगरीय निकायों में प्रत्येक वार्ड पर दो-दो दिन के कैंपों को आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कैंपों के सफल आयोजन के लिए पूरी मेहनत की जा रही है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर कृष्ण मुरारी मीना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *