चिरंजीवी ने बचाई रज्जाक की जिंदगी, 5 दिन कौमा में रहने के बाद आया होश -महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करवाने आए एक लाभार्थी ने मुख्यमंत्री को बताई अपनी व्यथा

ram

जयपुर। प्रदेश के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ दिलाने एवं इलाज के दौरान खर्च होने वाली भारी-भरकम राशि से छुटकारा दिलाने हेतु राज्य सरकार की महत्वपूर्ण एवं फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है।

हनुमानगढ़ जिले के रावतसर उपखंड निवासी  रज्जाक खां मिरासी के परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनके पास फोन आया कि उनके परिवार के एकमात्र कमाने वाले रज्जाक खां मजदूरी करते हुए दीवार ढहने से उसके नीचे आ गए हैं। रज्जाक खान के माता-पिता, पत्नी और बेटा मायूस हो गए तथा अफरा तफरी में उनका बेटा जब दुर्घटना स्थल पर पहुंचा, तो उसने देखा कि रज्जाक खां दीवार के नीचे आ गया है,  जिससे उनके सर में भारी चोट आई है। उसे तुरंत उन्हें नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर से बताया कि रज्जाक खां के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिससे उनके  इलाज पर काफी खर्च आएगा। जरूरतमंद परिवार के रज्जाक खां का परिजनों ने उन्हें बीकानेर के एक आधुनिक संसाधनयुक्त अस्पताल में भर्ती करवाया।

हॉस्पिटल में 5 दिन तक कौमा में रहने के बाद रज्जाक खां का ऑपरेशन  पूर्णत: सफल रहा। रज्जाक खां को 5 दिन के बाद होश आया और उसकी की जिंदगी बच गई। उनके परिवार वालों को उन्हें स्वस्थ देखकर तसल्ली प्राप्त हुई। डॉक्टर ने उन्हें आकर बताया कि आपके बेटे का इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किया गया है, जिसकी वजह से उन्हें एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। ऐसा सुनकर परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और खुशी के मारे रो पड़े उपस्थित सभी ने ताली बजाई और मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत को इस जनकल्याणकारी योजना के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की वजह से उनके बच्चों पर जो कर्ज का भार आने वाला था, वह उनसे मुक्त हो गए हैं, तथा मुख्यमंत्री जी की वजह से आज उनके परिवार के भरण पोषण करने वाले व्यक्ति की जान बच सकी। रज्जाक की मां ने कहा कि मेरे बेटे को नए जीवन देवे वाले मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत भी दीर्घायु हो ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रावतसर के महंगाई राहत कैंप के दौरे के दोरान संयोगवश रज्जाक खां भी योजनाओं में पंजीकरण करवाने आए हुए थे। मुख्यमंत्री लाभार्थियों से बातचीत कर रहे थे तभी रज्जाक खां ने अपनी आपबीती मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत को बताई, तो वे भी स्तब्ध रह गए। रज्जाक खां ने बताया कि अगर उसका मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण नहीं हुआ होता, तो प्राइवेट अस्पताल में उनका ऑपरेशन में 8 लाख रुपए से अधिक का खर्च आता, लेकिन अब उसका एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है। रज्जाक खां का कहना है कि आज वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की वजह से ही जिन्दा है और परिवार के बीच आज खुश हूं। इसके बाद भादरा के मलखेड़ा गांव में जब मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित कर रहे थे तब भी उन्होंने रज्जाक खां का जिक्र किया और कहा कि चिरंजीवी योजना में अब 25 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज लाभार्थियों को दिया जा रहा है।

___

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *