पाली। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हरियालो राजस्थान के अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम शिक्षा विभाग के राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयो में अध्यनरत विद्यार्थीयो एवं कार्मिकों के साथ के साथ जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सूचना एवं प्रौधोगिकी विभाग से 661 विधालयों के एक लाख 32 हजार विधार्थियो के साथ सी. के माध्यम से संवाद कर पौधारोपण करने के लिये प्रेरित किया। आयोजित वी सी में जिला कलक्टर मंत्री ने बच्चों को पौधा लगाने के लिये प्रेरित व उनका महत्व बताते हुये कहा कि वृक्ष है तो कल है ,उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे केवल पौधा लगाये ही नही बल्कि उनका संरक्षण भी करें।
बच्चो के साथ साथ सभी से मार्मिक अपील की सभी पौधारोपण करें ,प्रकृति का कर्ज चुकाये
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना के समय आक्सीजन को लेकर स्थिति उत्पन्न हुयी यदि पौधारोपण नही किया गया तो संभावना है कि आने वाले समय में पानी की बोतल के साथ आक्सीजन के सिलेण्डर भी साथ लेकर चलना पड सकता है ,ऐसी स्थिति से बचने के लिये इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाये। साथ ही उन्होंने सभी से मार्मिक अपील कि की वे प्रकृति का कर्ज चुकाये और पौधा अवश्य लगाये। साथ ही कहा कि पौधा लगाकर फोटो खींचा कर खानापूर्ति ना करे वरन उसे अपने सामीप्य महसूस कर उसका ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि पौधे कुछ समय तक हम पर निर्भर रहते है इसके बाद वे स्वंय अपने आहार आदि के लिये आत्मनिर्भर हो जाते है।
शिक्षा विभाग की महत्ती भूमिका
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के साढे चार लाख के लक्ष्य मे से दो से ढाई लाख पौधे बच्चो को दिये जायेगे जिसमें सरकार की घोषणा के अनुसार इसमें संत्राक में नम्बर भी जोडे जायेगे। उन्होंने कहा कि जिले का पौघारोपण का लक्ष्य लगभग दस लाख है तो हम ऐसा प्रयास करें कि 11 लाख पौधे लगाये जिससे हमारी धरती हरी भरी हो सके।
7 अगस्त हरियाली तीज पर होगा वृहद आयोजन
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा हरियाली तीज सात अगस्त के अवसर पर पूरे राज्य में संघन वृक्षारोपण किया जायेगा ।
बच्चों से किया आत्मीय संवाद ,बच्चो ने पूछे सवाल दिया तन्मयता से जवाब
इस अवसर पर जिला कलक्टर मंत्री ने विभिन्न राजकीय व प्राईवेट विधालयो के बच्चों के साथ संवाद किया व रोचक सवालों के जवाब दिये।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ, नन्दकिशोर राजौरा ने वी सी में कहा कि पौधारोपण मे बच्चो को पौधा लगाने के लिये दिये जायेंगे जिसे उसमेे प्रत्येक बच्चों के पोघे के बारे में समय समय पर होमवर्क की तरह चैक किया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सी पी जायसवाल व सहायक निदेशक एसएल भी मौजूद रहे।

661 विद्यालयों के एक लाख 32 हजार विद्यार्थियो से जिला कलक्टर ने किया संवाद
ram