जिला कलक्टर ने रावतभाटा के गांव थमलाव में किया मनरेगा कार्य का किया निरीक्षण

ram

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को रावतभाटा उपखंड के गांव थमलाव में मनरेगा योजना के अंतर्गत तलाई निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य प्रारंभ की तारीख, मस्टर रोल, लेबर, गांव की कार्य स्थल से दूरी, कार्य का मेजरमेंट आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने श्रमिकों से काम के घंटे, वेतन, कार्य स्थल पर सुविधाओं आदि के बारे में बातचीत की एवं अधिकारियों को कार्यस्थल पर छाया, पेयजल सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने थमलाव में ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को गांव में पेयजल की समस्या दूर करने, टैंकर से पानी सप्लाई करने, अवैध कनेक्शन हटाने, स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, पेंशन, राशन आदि प्रकरणों का निस्तारण करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने भैसरोडगढ़ में चंबल- भीलवाड़ा परियोजना खंड I इंटेक वेल पंपिंग स्टेशन का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया, तहसीलदार विवेक गरासिया सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *