अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कर लाभांवित करने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में संचालित महंगाई राहत कैंपों का जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने शुक्रवार को पंचायत समिति खण्डार की ग्राम पंचायत बिचपुरी गुजरान, बहरावण्ड़ा कलां, खण्डार, छाण, राजकीय सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान महंगाई राहत कैंप में उपस्थित लोगों को राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कैंप प्रभारी एवं कार्मिकों को अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण कर मौके पर ही लेबल लगे मुख्यमंत्री गारंटी कार्डो का वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महंगाई राहत कैम्पों में विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण कर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हर पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कैम्प स्थलों पर छाया, पानी, बिजली सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित कैंप प्रभारी को दिए। उन्होंने कहा कि आमजन के कार्यो में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कैम्प में आए ग्रामीणों से संवाद कर सरकार द्वारा लगवाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों को पंजीकरण के पश्चात मुख्यमंत्री गारंटी कार्डो का भी वितरण किया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी खण्डार बंशीधर योगी, विकास अधिकारी आदेश कुमार मीणा, तहसीलदार तुलसीराम एवं समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।