बारां। जिला कलक्टर नरेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को अन्ता का दौरा करते हुए इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत अम्बेडकर भवन में चल रहे स्मार्टफोन वितरण शिविर एवं कृषि विज्ञान केंद्र अन्ता का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्मार्टफोन वितरण शिविर के विभिन्न काउंटर पर दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि इस योजना के तहत शिविर में पहुंचने वाली लाभार्थी महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों को निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण भी किया। इसी क्रम में जिला कलक्टर ने कृषि विज्ञान केंद्र अन्ता में बकरी नस्ल सुधार, जैविक खाद सहित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे।
–00–