जिला अस्पताल में चिरंजीवी हेल्प डेस्क का जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ

ram
विश्व रेडक्रास दिवस पर जिला अस्पताल में रेडक्रास की ओर से उपलब्ध कराए संसाधन
बूंदी। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला अस्पताल में जिला कलक्टर डाॅ. रविन्द्र गोस्वामी ने चिरंजीवी हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने रेडक्राॅस की ओर से सामान्य चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से ग्लूकोस के  तथा बिस्किट के 200 पैकेट का वितरण किया।इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि चिंरजीवी हेल्प डेस्क की स्थापना से आमजन को इलाज करवाने में सुविधा मिलेगी और उन्हें योजना का लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। साथ ही अस्पताल में रेडक्रास की ओर से उपलब्ध कराए 10 कूलर एवं एक वाटर कूलर से रोगियों एवं तीमारदारों को राहत मिलेगी।
 इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रभाकर विजय, रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन राजेंद्र रावका, सचिव अशोक विजय,कोषाध्यक्ष धु्रव व्यास तथा कार्यकारिणी के सदस्य पुरुषोत्तम पारीक, रेखा शर्मा, त्रिलोक चंद जैन, केसी वर्मा , ओम प्रकाश जैन, इदरीस बोहरा, अशोक शर्मा, एडवोकेट प्रदीप सेन, दुर्गाशंकर शर्मा एवं रेडक्रॉस के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *