जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के आयोजन को लेकर दिए निर्देश

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर कृषि एवं किसान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही एग्रीस्टेक परियोजना अन्तर्गत जिले में 05 फरवरी, 2025 से आयोजित किए जाने वाले 03 दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए विस्तृत निर्देश दिए हैं।
जारी आदेशानुसार 05 फरवरी, 2025 से 09 फरवरी, 2025 तक जिले की प्रत्येक तहसील में एक-एक ग्राम पंचायत में शिविर (प्रति सप्ताह 02 ग्राम पंचायत), 10 फरवरी, 2025 से 16 फरवरी, 2025 तक जिले की प्रत्येक तहसील में दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर (प्रति सप्ताह 04 ग्राम पंचायत) तथा 17 फरवरी 2025 से 31 मार्च 2025 व जब तक सभी ग्राम पंचायतों में शिविर सम्पन्न हो जाएं, जिले की प्रत्येक तहसील में पांच-पांच ग्राम पंचायतों में शिविर (प्रति सप्ताह 10 ग्राम पंचायत) आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में चूरू एसडीएम व एलआर प्रभारी अधिकारी बिजेन्द्र सिंह को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, एनआईसी डीआईओ देवेश अग्रवाल को आईटी नोडल अधिकारी, डीओआईटी उपनिदेशक नरेश छिंपी सहायक आईटी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जाएगा। फार्मर रजिस्ट्री के तहत प्रत्येक किसान का 11 डिजिट का पहचान पत्र बनाया जाएगा, जो पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, एमएसपी सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभ लेने के लिए आवश्यक होगा। फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत किसानों के फार्मर आईडी बनाने का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर चरणबद्ध शिविरों के माध्यम से सम्पादित किया जाना है।
उन्होंने विभागवार दायित्व सौंपते हुए सभी अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *