बजट घोषणाओं से दूर होंगी मुश्किलें, बढ़ेंगी सुविधाएं, सरकार ने बजट में दी जिले को अनेक सौगातें

ram

-एनएफएसए के लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर

-लागू होंगी वेतन विसंगति संबंधी सिफारिशें

बालोतरा। राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया परिवर्तित बजट 2024-25 ऐतिहासिक बजट है, जो जन अपेक्षाओं को पूरा करने वाला साबित होगा। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, सड़क, विद्युत जैसी आमजन की सभी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाये गये है। विशेषकर प्रदेश की युवा पीढी को इस बजट में एक लाख नौकरी देने, तकनीकी शिक्षा को सुदृढ करने जैसी घोषणाएं की गई है। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन से जिले की समस्याएं दूर होगी और सुविधाओं में विस्तार होगा। बजट में जिले के लिये ऐतिहासिक सौगातें देने पर आमजन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 जुलाई 2024 को राजस्थान विनियोग एवं वित्त विधेयक पर चर्चा के प्रत्युत्तर के दौरान गत सरकार में गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति की सिफारिशों को लागू करने, पुलिस, आरएसी, जेल प्रहरी, वन रक्षक में अग्निवीर युवाओं को नियुक्ति का प्रावधान, बालोतरा जिले में दूषित पानी को उपचारित कर औद्योगिक इकाईयों तक पहुंचाने के लिए 43 किलोमीटर वॉटर लाइन सिस्टम को विकसित करने, उपखण्ड सिणणरी की चाडों की ढाणी में नवीन कन्या महाविद्यालय बनाने, कल्याणपुर में ट्रोमा सेन्टर खोलने, बायतु में खेमाबाबा का पैनोरमा बनाने एवं सिणधरी को नवीन नगर पालिका बनाने सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा गरीब, पिछड़ा एवं अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए निरन्तर कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भी सर्वजनहिताय सर्वजन सुखाय की सोच वाला, समाज के सभी वर्गों- युवा, किसान, महिला, मजदूर, गरीब, असहाय, उपेक्षित और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला बजट दिया है। इस बजट के संकल्पों से हम प्रदेशवासियों की खुशहाली के साथ वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ विकसित राजस्थान का निर्माण करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अल्प अवधि में 45 हजार से अधिक पदों के लिए भर्तियों के विज्ञापन प्रकाशित किये हैं। लगभग 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी भी प्राप्त हो चुकी है। वर्तमान सरकार ने प्रदेश के एनएफएसए के लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर देने व राज्य के कार्मिकों की लम्बित समस्या का समाधान करते हुए वर्तमान सरकार ने 1 सितंबर 2024 से वेतन विसंगति संबंधी सिफारिशें लागू करेगी।
उल्लेखनीय है कि बजट में बालोतरा जिले के लिये अनेक सौगातें दी गई है।

इनमें मुख्य रूप से जिले में विद्युत तन्त्र को मजबूत करने के साथ आमजन को निर्बाध बिजली आपुर्ति सुनिश्चित करने हेतु ग्राम सेला, बोरावास एवं निवाई में 132 केवी जीएसएस तथा ग्राम देवंदी में 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना की घोषणा बजट 2024-25 में की है। सडको के सुदृढीकरण एवं आमजन के यातायात को सुगम बनाने के लिए देवड़ा-फूलन-राखी 9.4 किमी. सड़क मार्ग के सुदृढीकरण के लिए 8 करोड़ रूपये, उपखण्ड सिवाना में खारा फांटा-सिणधरी-मिठौडा-सिवाना-देवंदी-मोकलसर नेशनल हाइवे-325 तक 51 किमी. सड़क मार्ग निर्माण पर 30 करोड़ रूपये खर्च किये जायेगे।

इससे समय की बचत के साथ उद्योग-धंधों का विकास होगा। इसके साथ उपखण्ड बायतु में बस स्टेण्ड का निर्माण किया जायेगा। जिले के औद्योगिक विकास को नये आयाम देने के लिए पचपदरा रिफाईनरी से निकलने वाले डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट आधारित उद्योगों हेतु राजस्थान पेट्रो जॉन की स्थापना की जायेगी। जिससें स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर प्राप्त हो सकेगें। जिले में पर्यटन को बढावा देने के लिए हल्देश्वर महादेव मंदिर एवं रणछोड़राय खेड़ तीर्थ स्थल का विकास किया जायेगा।

तकनीकी शिक्षा को बढावा देने के लिए जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का आधुनिकीकरण एवं आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जायेगा। राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए पाटोदी में छात्रावास के पुनर्निमाण करने एवं जिले के महाविद्यालयों में स्नाकोत्तर स्तर पर लोक प्रशासन विषय को प्रारंभ करने की घोषणा की। साथ ही चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करते हुए तहसील सिणधरी के नाकोडा के उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने, सिणधरी स्वास्थ्य केन्द्र में बेड क्षमता को बढाने तथा जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल का निर्माण किये जाने की महत्वपुर्ण घोषणा की।

जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ करते हुए पादरू पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने तथा किसानों को आर्थिक रूप से समर्थ बनाने एवं उनकी आय को दोगुना करने के उदेश्य से तेलवाड़ा में सिचाई संबंधी कार्यो में 12 करोड़ की लागत से एमएसटी का निर्माण एवं अनार प्रोसेसिंग प्लांट खोला जायेगा। पशुपालकों के लिए बायतु उपखण्ड पर प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भी खोला जायेगा। साथ ही सिवाना में अधिशाषी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का कार्यालय खोलने की घोषणा की गई है ताकि आमजन की जल संबंधी समस्या का त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *