आलनियावास. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में नवरात्रि महोत्सव के तहत कई प्रोग्राम आयोजित हुए कस्बे में भी कई मोहल्ले में पंडाल सजाकर दुर्गे मैया की मूर्ति स्थापना के साथ पिछले 9 दिनों से डांडिया की खनक पर गरबा की धूम मची रही। मंगलवार को पुष्प वर्षा के साथ नाचते गाते श्रद्धालुओं ने माता रानी की शोभा यात्रा निकाली।••• माजीसा घूमर गालो तो राणो ढोल बजावे••। मैया तेरे चरणों की यदि धूल जो मिल जाए सच कहता हूं मेरी मां मेरी तकदीर सवंर जाए••। आदि भजनों की प्रस्तुतियों के साथ शोभायात्रा में मैया के जयकारे लगाते हुए दिखे वहीं श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करके खुशी जताई। गढ़ के सामने सदर बाजार रैदास मोहल्ला वाल्मीकि समाज बावरी समाज मालियों की हथाई सभी जगह से शोभा यात्रा के साथ मूर्ति का विसर्जन किया
जयकारों के साथ हुई पुष्प वर्षा शोभा यात्रा में नाचते गाते चले श्रद्धालु
ram