अपने घर में गुजरात टाइटंस को चुनौती देगी दिल्ली कैपिटल्स

ram

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 40वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यहां अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा। जीटी की टीम अंक तालिका में छठे स्‍थान पर है, जबकि डीसी की टीम आठवें स्‍थान पर है।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस सीजन में यह दूसरा मौका होगा, जब दिल्ली और गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। अब शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ऋषभ पंत की टीम को उसके घर में हराकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक चार आईपीएल मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें दोनों टीमों को दो-दो मैचों में जीत मिली है।

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में कुल 465 रन बने थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा। उम्मीद है कि फैंस को एक और हाई स्कोरिंग मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अज़मतुल्लाह उमरज़इ, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *