जयपुर में बैग में मिली युवती की लाश:नाहरगढ़ की पहाड़ियों के जंगल में नीचे घसीट कर ले गए, फिर पत्थरों के नीचे दबाया शव

ram

जयपुर में हत्या कर एक लड़की का शव फेंकने का मामला सामने आया है। शव को बैग में डालकर नाहरगढ़ की पहाड़ी में पत्थरों के नीचे दबा दिया गया। लड़की की हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आरोपियों तक पहुंची। इसके बाद शव बरामद किया गया। हत्या की घटना चित्रकूट नगर थाने की बताई जा रही है। पुलिस ने बुधवार रात मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है। पुलिस मामले में जल्द खुलासा करेगी। पुलिस ने बताया- डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) के सर्किल इंस्पेक्टर (CI) गणेश कुमार सैनी ने चित्रकूट नगर थाने में मर्डर की FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- सदर थाने के कॉन्स्टेबल शिवलाल को पिछले दिनों मुखबिर से सूचना मिली। रानाघाट नदिया (पश्चिम बंगाल) की रहने वाली स्वपन मंडल उर्फ तरूण पुत्र मोहन मंडल लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाता है। विनोबा भावे नगर वैशाली नगर में अपार्टमेंट में किराए से रहता है। स्वपन मंडल उर्फ तरूण कोलकत्ता, नेपाल, दिल्ली आदि स्थानों से लड़कियां लाकर जयपुर में अनैतिक काम करवाता है। 4 महीने पहले दिल्ली से लाया था नेपाली लड़की पुलिस को सूचना मिली कि करीब 4 महीने पहले स्वपन मंडल दिल्ली की रहने वाली हिला से नेपाल की रहने वाली लड़की को गलत काम करवाने के लिए जयपुर लाया था। शुरुआत में लड़की को जयपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में ठहराया था। उसके बाद लड़की को अपने अपार्टमेंट पर ले गया था। हत्या कर शव ठिकाने लगाया सूत्रों के अनुसार, करीब 10-12 दिन पहले किसी बात को लेकर स्वपन मंडल की लड़की से कहासुनी हो गई। गुस्से में स्वपन मंडल ने नौकर सुमन विश्वास उर्फ राम और साथियों के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए लाश को एक बड़े बैग में भरकर रख दिया। रात के अंधेरे में गाड़ी में बैग को डालकर लाश को ठिकाने लगाने निकल गए। नाहरगढ़ की पहाड़ियों में लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। नाहरगढ़-जयगढ़ जाने वाले रास्ते पर गाड़ी रोककर बैग को निकाला गया। जंगल की पहाड़ियों में 100 मीटर नीचे बैग को घसीट कर ले गए। बैग को पत्थरों के नीचे दबाने के बाद हत्यारे फरार हो गए।
मिली लाश तो दर्ज की हत्या की FIR
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कॉन्स्टेबल शिवलाल की सूचना पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। संदिग्ध हत्यारों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद लड़की की हत्या कर नाहरगढ़ की पहाड़ियों में शव फेंकना सामने आया। बुधवार शाम शव बरामद करने के लिए पुलिस टीम नाहरगढ़ की पहाड़ी पहुंची। पहाड़ियों में पत्थरों के नीचे एक बड़ा बैग दबा मिला। पत्थर हटाकर देखने पर बैग के अंदर से बाल निकल रहे थे। बैग निकालकर खोलने पर उसमें लड़की की लाश मिली। लाश मिलने के बाद चित्रकुट थाने में DST के CI गणेश सैनी ने हत्या की FIR दर्ज करवाई। SHO (चित्रकूट) बलवीर सिंह का कहना है कि DST टीम प्रभारी गणेश सैनी की तरफ से अभी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *